कृष्ण जन्माष्टमी की कथा से हमे मिलती है यह सिख | (आरोग्य मंत्र – ०७) blog – 39

क्या आपको कहानियां पसंद है? सबको कहानियां पसंद है क्यूंकि कहानियो से हमे सीख मिलती है , कहानियां हमे प्रोत्साहन देती है |

हमारे ग्रंथों में जो कथा होती  हैं उनके पीछे कुछ सीख जरूर होती है जैसे महाभारत की हर एक घटना , हर एक पात्र हमें जिंदगी के

अलग-अलग पहलू के बारे में सीख देते हैं|

तो चलो जानने की कोशिश करते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी कथा के पीछे क्या सीख होगी?

कृष्ण याने “ब्रह्म ,परमात्मा” और कृष्ण जन्म याने इस “परमात्मा का साक्षात्कार याने दर्शन

पर कैसे?

चलो इस कथा को एक आध्यात्मिक दृष्टिकोन से जानने की कोशिश करते हैं।

कृष्ण जन्म के कथा की शुरुवात मे एक कारावास मे अंधेरे कक्ष में देवकी और नंद बेड़ियों में जकड़े होते हैं |

तो इससे अंधारमय कक्ष याने अज्ञानरूपी अंधकार और बेड़ियां याने विविध वासनाए जैसे काम, क्रोध, मत्सर, लोभ, अहंकार यह मानी जा सकती हैं।

इसका मतलब हम इस अज्ञानरूपी अंधकारमय संसार के कारावास में विभिन्न वासनाओं से बंधे हैं |

कथा में इसके बाद देवकी और नंद के निरंतर परिश्रम से ८ पुत्र प्राप्ति और फिर उनकी मृत्यु होती है | इससे ये प्रतीत होता है कि अगर हमे इस अज्ञानरूपी कारावास और वासनारूपी बेड़ियो से मुक्त होना है तो हमें निरंतर प्रयत्न से ८ पुत्र याने अष्टांग योग– यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा, समाधि से इन वासनाओं की मृत्यु करनी चाहिए।  

कथा में फिर कृष्ण जी का जन्म होते ही बेड़ीया दूर हो जाती हैं और कारावास का दरवाजा खुल जाता है|

तो कृष्ण जन्म से आत्म साक्षात्कार बताया है।

याने अष्टांग योग से जब हमे आत्म साक्षात्कार होता है तब यह वासना रूपी बेड़िया और अज्ञानमय कारावास का दरवाजा खुल जाता है और जग के माया जाल से मुक्ति मिलती है।

कथा मे फिर कृष्ण जन्म के बाद उनके प्रवास के दौरान जो आंधी ,तूफान बताये है उससे आत्म साक्षात्कार के दौरान जो मन मे संघर्ष होता है वह प्रतीत होता है।

फिर जैसेही कृष्णजी अपने पैर उस नदी में रखते हैं तब सब शांत हो जाता है|

याने आत्म साक्षात्कार होते ही मन के सभी विकल्प, संघर्ष, वासनाए शांत होती हैं।

तो  इस कथा से हमें सीख मिलती है कि “आत्म साक्षात्कार का प्रवास अत्यंत कठिन और परिश्रम युक्त होता है। पर फल से परमानंद प्राप्त होता है।”

पिछले चातुर्मास के ब्लॉग में हमने जाना कि चातुर्मास में कृष्ण जी योग निद्रा में जाते हैं याने हमें आत्मचिंतन के लिए प्रेरित करते हैं और अब यह कृष्ण जन्म कथा हमें आत्म चिंतन को प्रोत्साहित करती है।  

तो आज का हमारा आरोग्य मंत्र नंबर – ७ है |

“चातुर्मास से आत्मचिंतन शुरू कीजिये ताकि आपको अपने अंदर के कृष्ण के जन्म के दर्शन हो सके यानी आत्म साक्षात्कार हो सके।

अगले ब्लॉग में हम हरतालिका के बारे में जानेंगे |

तब तक स्टे हेल्थी, स्टे ब्लेस्ड |

Moral behind Krishna-Janmashtami story ( Health Mantra- 07) Blog -38

Do you love stories?

Everyone loves stories as stories have moral and they motivate us as well teach us varies lessons about life.

Every story in Vedas has moral behind it for example Mahabharata. Every aspect, every character of Mahabharat teaches us various lessons about each walk of life.

So let us enquiry into what can be the moral behind “Krishna Janmashtami story” ?

Krishna represents “Atma/ Brahma” and

Krishna Janm i.e. birth of Krishna symbolises with Self-realization.

How?

Let us try to understand the philosophical perspective behind Krishna Janmashtami.

In the story, Devki and Nand are described as caged into darkness tied in chains.

Here cage/ prison symbolises “Ignorance” and chains as bondages of lust ,greed ,desires and especially Ego. Means we are caged in this ignorant world with bondages of desires, ego and ignorance.

Later in the story ,Devki and Nand after going through alot of hardship and struggle give birth to 8 children who eventually die.

This hardship of eight children symbolises with “Ashtang Yog” i.e. to come out of the chains and prison of the world we must follow the hardship path of “Ashtang Yog” i.e. Yam, Niyam, Asan ,Pranayam ,Pratyahar, Dhyan, Dharana and Samadhi.

Then in the story Krishna is born and the chains fall off and prison door opens.

This symbolises that after Krishna birth i.e. after self-realization the bondages of five senses fall off and internal door opens to free us from ignorant external world.

Later in the story when Krishna travels out of prison…… the night is full of rains and thunderstorm.

This signifies that during process of self realisation there is a lot of turbulence of thoughts, emotions and desires in the mind.

But when Krishna steps foot in turbulent water everything settles down this shows that after self-realization the mind becomes calm and quiet.

So the moral of the story is- “The path to self realisation it’s full of hardship but the end fruit is complete BLISS”.

In our previous Health Mantra we discuss that from chaturmas Lord Krishna goes in YOG NIDRA which symbolically initiates us to start meditating and then Krishna Janm ( Birth of Krishna) in chaturmas motivate us to continue our meditation.

So our Health Mantra number- 06 is

“Start meditating from chaturmas so that you experience the birth of Lord Krishna inside you i.e. you experience self realisation.”

In our next blog we will discuss about Hartalika.

Till then ……Stay Healthy Stay Blessed.

Thank you.