सुंठ- बारिश की बीमारियों पे रामबाण उपाय (घरेलू नुस्का नं – 02 ) Blog. – 22

बारिश बढने लगती है तो उसके साथ बारिश से होने वाली बीमारिया भी बढने लगती है | विशेषतः पेट दर्द, सांधो में जकड़ाहट, दर्द, हाथ -पैर ठंडे पड़ना या फिर सर्दी |

इस ऋतु का नुक्सा है – सुंठ या फिर सुंठ पावडर|

  • अगर बारिश की वजह से पेट मे दर्द हो तो सुंठ की पावडर गुड मे मिलाकर उसकी गोलीया बनाकर खाने से पहले उसका सेवन किजिए|
  • सर्दी साइनस में जम गई हो तो सुंठ पावडर तवे पर लेकर उसका जो धुआ है  उसे नाक से अंदर खिचे|
  • बारिश की ठंडी की वज़ह से सांधो में जकड़ाहट हो या हाथ -पैर ठंडे पड रहे हो तो सांधोको और जहाँ ठंडापन है वहाँ रात सोते वक्त सुखा सुंठ पावडर मसले|

तो है न बहोत उपयुक्त – सुंठ|

ऐसे और नए नुस्कों की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पेज – Treasures of Ayurveda को सब्सक्राइब किजिए |       

 Stay Healthy…. Stay Blessed.

लहसुन – बारिश का स्वास्थ्य रक्षक ( घरेलू नुस्का नं- ०१) Blog – 19

बारिश आ गई है और बारिश के साथ बारिश की बीमारियां भी आएंगी जैसे सर्दी ,खांसी ,बुखार, पेट दर्द ,उल्टी वगैरा


तो इस मौसम का हमारा साथी है -लहसुन
” लहसुन अ डे कीप्स डॉक्टर अवे ” “Garlic a day keeps doctor away “


इस मौसम में लहसुन खाने से (क्यूंकि लहसुन को एन्टी- वायरल प्रॉपर्टीज है ) वह हमे बारिश की सारी बीमारियों से दूर रखता है |
दोपहर और रात खाने के साथ आप लहसुन की चटनी खाए तो आप बारिश की सारी बीमारियों से दूर रह सकते हो |
तो कैसा लगा हमारा नुस्का ? – बहुत आसन और उपयुक्त |

ऐसे और नुस्को के लिए के लिए “Treasures Of Ayurveda” साईट को सबस्क्राईब कीजिये |

स्टे हेल्धी….स्टे ब्लेस्ड

%d bloggers like this: