Posted on August 11, 2021
क्या आप जानते है की हमारे हर एक त्यौहार के पीछे शास्त्र छुपा है ?
चातुर्मास के पीछे भी आरोग्य मंत्र जुड़ा है |
जानना चाहेंगे कैसे ?
पुराने जमाने मे वर्णव्यवस्था नुसार कुछ वर्ण के लोगो को शास्त्र का ज्ञान था…. तो अन्य वर्ण के लोग निरोगी रहे इसलिए शास्त्र के सिद्धान्त धर्म के उपदेश के साथ बताए गए ताकि धर्म का पालन करके लोग निरोगी रहे |
तो जानते है चातुर्मास के पीछे छुपा शास्त्र |
चातुर्मास मतलब – चातु याने चार और मास याने महीने |
चातुर्मास याने बारिश के चार महीने |
चातुर्मास की शुरुवात बारिश के आने से होती है | हर राज्य मे बारिश शुरू होने की तारीखे थोड़ी आगे पीछे होती है इसलिए हर राज्य मे चातुर्मास की शुरुवात भी थोडी आगे पीछे होती है |
आयुर्वेदनुसार अपने शरीर की पचनशक्ती सूरज की शक्ती से जुड़ी होती है। तो इन चार बारिश के महीनो मे सुरज बादलो से घिरा होता है इसलिए हमारी पचनशक्ती भी बहुत कम हुई होती है | इसलिए चातुर्मास मे उपवास को महत्व है |
बारिश मे पचन शक्ती कम होने पर अगर हम खाने मे भारी पदार्थ खाये जैसे fermented products या दही ,पनीरआदि तो हम जरूर बीमार पड़ते है | इसलिए इस मौसम मे हमे सर्दी ,खांसी ,पेटदर्द ,उल्टी ,जुलाब जैसी बीमारीया अधिक होती है |
चातुर्मास में बताया गया है कि “ उपवास ” करे|उपवास करने से हमारी पचन शक्ती अच्छी रहती है |
उपवास का मतलब – कम अन्न खाये , हल्का अन्न खाये |
इसलिए शास्त्रो के नुसार धर्म ने साल के जादा से जादा उपवास इन चार महीनो मे बिठाये है ताकि हम उपवास करके निरोगी रह सके |
तो आज का हमारा आरोग्य मंत्र – ०२ है – ” चातुर्मास / बारिश के दिनों में उपवास करेऔर निरोगी रहे | ”
अगले ब्लॉग में हम जानेंगे की “उपवास कैसे करना चाहिए ?”
तब तक स्टे हेल्धी, स्टे ब्लेस्ड |
Category: Health Mantra Tagged: Aarogyam Ayurvedic Clinic, ayurveda, आयुर्वेद, उपवास, कैसे, क्यू, क्यों, चातुर्मास, धर्मं, बारिश, मंत्र, महत्व, शास्त्र, health, Healthy Eating, Healthy Living, HOW TO, panchakarma, tips, Treasures of Ayurveda